#breaking:राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में एक घर में काम करने के दौरान राज मिस्त्री की करेंट लगने से मौत।

राँची।राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में आज शिवनगर,कमड़े मे राजकुमार साव नामक व्यक्ति जो एक घर राज मिस्त्री का काम करते समय 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ जाने मौत हो गई है।बताया जा रहा है की सुबोध प्रजापति के घर मे काम करते समय घर के ऊपर 11 हजार का बिजली तार की चपेट में आ गया।जिससे राज मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया तुरंत देवकमल हॉस्पिटल ले गया लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई l फिर भी लोग हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को सूचना दिया गया ,सूचना पर पन्डरा ओपी पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को रिम्स पोस्ट्मार्टम हेतु भेज दिया गया।वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!