Breaking:पीएलएफआई के नाम 30 लाख की रंगदारी मांगी गई है,कारोबारी ने मामला दर्ज कराया,पुलिस जांच में जुटी है।
राँची।राजधानी राँची में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी दौरान रविवार को एक और मामला सामने आया है कांके थाना क्षेत्र के कांके ब्लॉक के पास रहने वाले कारोबारी अवधेश यादव से पीएलएफआई के नाम से 30 लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई है।रंगदारी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है।पत्र द्वारा धमकी मिलते ही कारोबारी ने कांके थाना में मामला दर्ज कराया है।पुलिस आगे को कारवाई में जुटी है।
जान माल का क्षति होने पर खुद होंगे जिम्मेदार:-
पीएलएफआई के द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि अवधेश जी लाल सलाम आपको सूचित किया जा रहा है कि संगठन को सहयोग राशि के रूप में 30 लाख रुपया भेज दें अन्यथा हम मजबूरन होकर फौजी कार्रवाई करेंगे जिसमें आपका जान माल का हनी होगा तो इसका जिम्मेदार आप खुद होंगे।