बीजेपी नेता का शव कुएं से बरामद, विधायक ने हत्या का लगाया आरोप…जांच में जुटी है पुलिस
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में बीजेपी के एक नेता का शव कुएं से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक करेश राम पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया के रहने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के मनातू मंडल के महामंत्री थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद मनातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को कुएं से बाहर निकला गयाम शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मृतक करेश राम के घर पहुंचे।विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने बताया कि करेश राम की हत्या हुई है और उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। विधायक ने कहा कि पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो आंदोलन होगा। मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कुएं से शव बरामद हुआ है, पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं है। परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों ने करेश राम का शव कुएं में होने की जानकारी पुलिस को दी थी। जिस इलाके में यह घटना हुई है उसे इलाके में एक शादी समारोह का भी आयोजन किया गया था।