भाजपा ने आयोग से गिरिडीह एसडीपीओ को हटाने की मांग की….
राँची।भाजपा ने झारखण्ड के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पदस्थापित गिरिडीह एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर निगम के अरबन प्लानर मंजूर आलम, कनीय अभियंता सलाही फिरोज को चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग आयोग से की है।भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्वत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को बताया कि मंजूर आलम विगत 8 वर्षों से गिरिडीह नगर निगम में पदस्थापित हैं और गिरिडीह वार्ड नंबर 7 के मूलवासी सलाही फिरोज जो कनीय अभियंता हैं, पद का दुरुपयोग करते हुए सरकार में शामिल राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता जैसा व्यवहार कर रहे हैं। इसके अलावा जीतवाहन उरांव एसडीपीओ गिरिडीह जो 2019 में भी चुनाव में वहां पदस्थापित थे एवं फिर से सरकार ने गिरिडीह में ही उन्हें पदस्थापित किया गया है। इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो रही है।चुनाव आयोग ने मामले में जांच का भरोसा दिया है।