Ranchi:25 लाख की रंगदारी मांगने व फायरिंग मामले में बिट्टू मिश्रा गिरफ्तार..
राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में शालीमार बाग के पास ठेकेदार से 25 लाख की रंगदारी मांगने व उनके घर पर गोली चलाने के मामले पर पुलिस ने बिट्टू मिश्रा को गिरफ्तार किया है। फायरिंग की घटना बीते 25 अप्रैल की रात हुई थी। पुलिस का आरोप है कि इस घटना में कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा शामिल था। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। इधर बिट्टू मिश्रा की गिरफ्तारी पर विवाद हुआ है। बिट्टू मिश्रा ने पेशी के दौरान पुलिस पर गिरफ्तारी ज्ञापन और स्वीकारोक्ति बयान पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया। इस मामले में केस के अनुसंधानकर्ता से कोर्ट ने जवाब मांगा है।