Ranchi:ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां पानी फैक्ट्री के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना रात 8:20 की है।। जानकारी के अनुसार युवक बाइक (बीआर31ई2103) से नामकुम की ओर आ रहा था। पानी फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन (ट्रक) ने उसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान मणि प्रकाश पिता गणेश ठाकुर,गोराई समस्तीपुर बिहार के रूप में हुआ। वह राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी से आ रहा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लेकर आया,सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।अंधेरे में ट्रक का नम्बर लोगों ने नही देख सका।पुलिस ट्रक और चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!