तेज रफ़्तार में पेड़ से टकराई बाइक, दो छात्रों की मौत…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह शहर से धनबाद जाने वाली सड़क पर एक भयानक हादसा हो गया, जहां एक बाइक पेड़ से जा टकरा गई।इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गई।मृतकों में ताराटांड थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय प्रियांशु सिंह और पीरटांड के पालगंज निवासी 19 वर्षीय मुरारी सिंह शामिल हैं।बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों छात्र पालगंज गए थे और फिर पालगंज से वापस ताराटांड की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उसरी नदी पुल क्रॉस करने के बाद जैसे ही बड़कीटांड जंगल पहुंचे तो बाइक (जेएच 11 एपी 5687) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी।इस घटना में दोनों छात्रों की मौत हो गई। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर ताराटांड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है।

इधर घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक के दोस्तों ने बताया कि दोनों ममेरा – फुफेरा भाई थे।दोनों साथ में परीक्षा भी दे रहे थे और प्रतियोगिता की तैयारी भी कर रहे थे।शुक्रवार को दोनों पालगंज गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।ताराटांड थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने बताया कि बाइक काफी रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पहले गड्ढे में गिरी और फिर से पेड़ से टकरायी।बताया कि दोनों की मौत हो गई है।

error: Content is protected !!