जेएसएससी( CGL) पेपर मामले में राँची पुलिस की बड़ी कार्रवाई,सरगना को बिहार के आरा से किया गिरफ्तार

 

राँची।झारखण्ड में जेएसएससी (सीजीएल) पेपर लीक मामले में बिहार के आरा से सरगना अमन सिंह को गुरुवार को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में अमन सिंह के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कई अहम तथ्य बताए। और अपना अपराध स्वीकार करते हुए परीक्षा में पेपर लीक करने की बात स्वीकर किया गया।अमन सिंह के पास से बरामद मोबाईल फोन में जेएसएससी (सीजीएल) परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), एकेडमिक दस्तावेज और परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में कई ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त हुए है.अमन सिंह द्वारा झारखण्ड सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में शामिल अन्य कई लोगों की संलिप्तता संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.जिनके विरूद्ध साक्ष्य जुटा कर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

error: Content is protected !!