लातेहार में बड़ा हादसा, घर पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत…पूरे गांव में हाहाकार मच गया….

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरलोरिया गांव में मंगलवार देर शाम एक सूखा पेड़ गिर गया।पेड़ की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। तीनों बच्चे बंदर लोरिया गांव निवासी कजरू भुइयां के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,मंगलवार शाम को तीनों बच्चे अपने घर के पास में खेल रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी चलने लगी इसके बाद तीनों बच्चे दौड़कर अपने घर में चले गए। इसी बीच तेज हवा के कारण अचानक सूखा हुआ सिमर का पेड़ कजरू भुइयां के घर पर गिर गया। इस घटना में कजरू भुइयां के तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है।

ग्रामीणों के अनुसार पेड़ काफी दिनों से सूखा हुआ था।हालांकि किसी को ऐसी संभावना नहीं थी कि पर अचानक घर पर गिर जाएगा।परंतु मंगलवार को पेड़ कजरु के घर पर गिरा जिससे उसके तीनों बच्चों की मौत हो गयी।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश के बाद बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम दलबल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।इधर कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य चला रहे हैं।इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरी जानकारी ले रही हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। ये गांव लातेहार जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।यह इलाका अति दुरूह इलाकों में से एक है।

error: Content is protected !!