झारखण्ड में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई की एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, एक किलो सोना और 50 लाख रुपया बरामद…

 

राँची।झारखण्ड में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल 16 ठिकाने पर छापेमारी की है।छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने 50 लाख रूपया और एक किलो सोना और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किया है। जिन 16 ठिकाने पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की उनमें 11 साहिबगंज,तीन राँची, एक कोलकाता और एक पटना में ठिकाना शामिल हैं।

इन लोगों से जुड़े ठिकाने पर सीबीआई ने की छापामारी

-प्रेम प्रकाश: राँची

-सीए जयपुरियार: राँची

-महताब आलम: राजमहल

-रंजन वर्मा: साहेबगंज

-संजय जायसवाल: साहेबगंज

-सुब्रतो पाल:साहेबगंज

-टिंकल भगत:साहेबगंज

-अवध किशोर सिंह:साहेबगंज

-भगवान भगत:साहेबगंज

-कृष्णा शाह:साहेबगंज

क्या है मामला:

बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच कर रही थी। वहां के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे,लेकिन बाद में वो मुकर गए।हजार करोड़ अवैध खनन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही थी।इस मामले में ईडी के बाद सीबीआई ने अपने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया थाम सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया।इसके साथ ही, साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखण्ड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!