बांग्लादेशी घुसपैठ मामला:ईडी को छापेमारी के दौरान अवैध हथियार,फर्जी आधार,नगदी और जाली पासपोर्ट सहित कई अन्य सामान मिला…

 

राँची।झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की टीम झारखण्ड में राँची व पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के 24 परगना व कोलकाता में कुल 17 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह राँची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन, बाली रिसॉर्ट और माउंटेन व्यू रिसोर्ट समेत छह ठिकानों पर पहुंचकर और तलाशी ले रही है. इसके अलावा पाकुड़ में अल्ताफ मनकर के यहां भी पिरतल्ला में छापेमारी जारी।

 

ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान अब तक फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

error: Content is protected !!