राजधानी राँची में पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने और हथियार छिनने का प्रयास…! दो गिरफ्तार..

झारखण्ड न्यूज exclusive

राँची।राजधानी राँची में पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने और हथियार छीनने का प्रयास किया गया है।यह घटना तब हुई है जब पुलिसकर्मी द्वारा वाहनों की जांच अभियान चला रही थी।।घटना राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास हुई है।मामले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक सहित दो लोगों देर रात गिरफ्तार कर लिया है।वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

फोटो-पुलिसकर्मी से बहस कर रहे युवक जो गंजी और हाफ पैंट पहना दीपू और चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया..

 

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 10.30 बजे पीसीआर 21 के पुलिस कर्मी ने स्टेशन रोड पटेल चौक के पास एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया।चालक ने वाहन रोक दिया।इसी दौरान वाहन में एक अन्य युवक ने चालक को गाड़ी बढ़ाने कहा और वाहन से उतरकर पीसीआर पर तैनात एएसआई रामचन्द्र तिग्गा से बहस  करने लगा।इसी दौरान पीसीआर के अन्य जवान आ गए।पुलिस वाले वाहन में क्या लोड है उसकी जानकारी मांगने लगे तो युवक पुलिस कर्मियों से बहसबाजी करने लगा।बहस बाजी के दौरान बहस कर रहे युवक ने फोन कर आठ दस युवकों को बुला लिया।उसके बाद पुलिसकर्मी से भिड़ गया।पुलिस कर्मी वाहन के सामने खड़े थे तो वैन चालक पुलिस वाले को कुचलने के प्रयास किया वहीं अन्य युवक दूसरे पुलिस वाले से भिड़ गए।इस दौरान हथियार छीनने का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार पुलिस वाले के साथ मारपीट भी की गई है।बताया जाता है कि इधर पुलिस से युवक मारपीट कर रहा था उधर चालक एएसआई पर वाहन चढाने का प्रयास किया।लेकिन एएसआई ऐन वक्त पर वाहन के आगे से हट गया।पुलिस के मुताबिक चालक पुलिसकर्मियों को कुचलना चाह रहा था।

इधर पीसीआर 21 के एएसआई ने तुरन्त थाना को सूचना दी।वहीं किसी ने मामले की जानकारी सिटी एसपी राज कुमार मेहता को दे दिया।सिटी एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी औऱ चुटिया थाना के प्रभारी (प्रभार में) एसआई जितेंद मिश्रा,एसआई विवेक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे।लेकिन तबतक वाहन चालक और अन्य युवक वहां फरार हो गया था।एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व टीम गठित किया और देर रात ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की।करीब 3 घंटे के अंदर डीएसपी के नेतृत्व में चुटिया पुलिस ने वाहन सहित चालक और पुलिस पर हमला करने वाले एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।आगे की कार्रवाई जारी है।पुलिस खाली पिकअप वैन को बरामद किया है।उसमें क्या लोड था।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है।अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।सूत्रों के अनुसार वाहन में जानवर लोड था अब कौन जानवर था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।कार्रवाई जारी है।समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी

नोट:इस खबर का विस्तृत रिपोर्ट अपडेट शाम में किया जाएगा...

error: Content is protected !!