एटीएस ने पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को लिया रिमांड पर,हज़ारीबाग जेल से लाया गया राँची…
राँची।झारखण्ड एटीएस ने पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को रिमांड पर लिया है।विकास तिवारी वर्तमान में हजारीबाग जेल में बंद है। विकास तिवारी को एटीएस की टीम ने 48 घंटों के लिए रिमांड पर लिया है।गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विकाश तिवारी को हजारीबाग जेल से राँची लाया गया है। एटीएस की टीम 50 लाख की बरामदगी के साथ-साथ पलामू जिले में हुए दोहरे हत्याकांड में भी उसकी की संलिप्तता सामने आई थी।पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में इसी साल भारत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निशि पांडे सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस हत्याकांड में भी विकास तिवारी नामजद अभियुक्त है।