कोडरमा से एटीएस टीम ने एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार

 

कोडरमा।झारखण्ड एटीएस की टीम झारखण्ड के कोडरमा से वसुंधरा पेट्रोल पंप के नजदीक दर्जी चक मोहल्ला से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ राँची ले गई। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक धनबाद के अमन सोसायटी का रहने वाला है। वह शुक्रवार की सुबह धनबाद से भागकर कोडरमा अपनी बुआ के घर शरण लेने पहुंचा था।

गिरफ्तार युवक शहजाद की बुआ ने बताया कि वह फिलहाल मदरसे में इस्लामिक पढ़ाई करता है। युवक की बुआ ने कहा कि वह जमात में भी जाते रहता है। इस सिलसिले में वह कई बार दूसरी जगहों पर भी जाता रहता है।माना जा रहा है कि धनबाद में एटीएस की टीम ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी इस युवक को जानते हैं।कोडरमा में संदिग्ध युवक के घरवालों ने बताया कि 5 गाड़ी में पुलिस अहले सुबह उसके घर पहुंची थी। और उसके घर की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान पुलिस को युवक का एक बैग मिला, जिसे बाद में एटीएस की टीम ने वापस कर दिया है।

एटीएस की गिरफ्त में आया संदिग्ध युवक की बुआ के मुताबिक वे सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक कमेंट किया था।इसी सिलसिले में एटीएस की टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कोडरमा पुलिस कुछ भी आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए।स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस की टीम संदिग्ध युवक की तलाश में पहुंची थी।जिसमें आईबी के अधिकारी भी शामिल थे। फिलहाल केंद्रीय एजेंसियां आतंकी हमले के हर सुराग को बारीकी से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!