तेज रफ्तार में अज्ञात स्कॉर्पियो ने पैदल चल रहे दो युवकों को कुचला,दो युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम…
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन के कुचलने के कारण दोनों युवकों बुरी तरह घायल हो गये थे।घटना चरही थाना क्षेत्र के चरही -घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 :15 बजे दो युवक राजू और करण आपस में बातचीत करते हुए सड़क के किनारे चल रहे थे।लेकिन इसी बीच चरही की ओर से घाटो जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।अज्ञात स्कॉर्पियो दोनों युवकों को रौंद कर फरार हो गया। घटना में राजू और करण बुरी तरह जख्मी हो गये।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखा और एंबुलेंस बुलाया। पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया।लेकिन अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। उनके मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये।
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू दिया है। काफी संख्या में पहुंचे लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।लोगों की मांग है कि मृतकों को न्याय मिले।साथ ही जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जाए। दोनों मृतक बयालीस नंबर रोड के ही रहने वाले हैं।घटनास्थल पर पहुंची चरही पुलिस दल बल के साथ जाम हटाने की कोशिश की।पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई में भी जुट गई है।पुलिस लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।आज दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।