क्या तुपुदाना पुलिस अवैध बालू व पत्थर वसूली में व्यस्त रहते है ! खतरनाक ब्लू सफायर पौंड में गश्त लगाने की फुर्सत नहीं मिल रही है ! युवा खतरनाक ब्लू सफायर पौंड में कूद कर दे रहे है जान

 

–गस्त लगाने तक का समय नहीं मिल पाता तुपुदाना ओपी थाना की पुलिस को, हर दिन 25 से 30 जोड़ा पहुँचते है इस खतरनाक खदान में घूमने,हो रहे हादसे…

राँची।क्या तुपुदाना ओपी पुलिस अवैध बालू व पत्थर वसूली में इतना संलिप्त है कि उसे अपने ही क्षेत्र में स्थित खतरनाक ब्लू सफायर पौंड में गश्त लगाने की फुर्सत नहीं मिल रही है ! नतीजा,युवा ब्लू सफायर पौंड में कूद कर जान दे रहे है। मंगलवार को भी एक युवती ने पौंड में छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक युवती का नाम पायल सिंह है। वह सिंह मोड़ की रहने वाली है और ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना में क्लर्क के पद पर काम करती थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगो से मिलने के बाद तुपुदाना थाना की पुलिस वहां पहुँची। शव को पौंड से बाहर निकाला और रिम्स पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पायल के पिता शिवचरण सिंह ने बताया कि उनकी बेटी घर से सुबह यह बोलकर निकली की स्कूल जा रही है। लेकिन वह स्कूल नहीं गई। उसका शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उन्हें सूचना दी तब जानकारी मिली कि उनकी बेटी की उसमे डूबने से मौत हो गई है। पायल ने खुदकुशी की या किसी ने उसे धकेल दिया इस बात की पुलिस जांच कर रही है। इधर पुलिस उसके मोबाइल फ़ोन की भी जांच कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात कि ताकि उससे पूछताछ की जा सके। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्कूल प्रबंधन को भी पुलिस से जानकारी मिली कि उनके एक स्टाफ की मौत हो गई है। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चितलांगिया ने उसकी मौत पर दुख जताया है।

error: Content is protected !!