झारखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की एक और बड़ी कारवाई:अधिकारी,पूर्व मुख्यमंत्री के बाद एक और मंत्री गिरफ्तार… ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार…

राँची।झारखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है।ईडी ने पहले आईएएस,पूर्व मुख्यमंत्री अब एक और मंत्री को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार की शाम पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।उनके ओएसडी और उनके नौकर के घर से करोड़ो कैश बरामद होने के मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है।झारखण्ड सरकार मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी पिछले दो दिनों से उनसे पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को ईडी ने उनसे करीब नौ घंटे पूछताछ की थी, वहीं आज भी उनसे पूछताछ की जा रही थी।उसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार मंत्री को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।वहीं मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तारी के बाद ईडी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है।

 

बता दें 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी की थी।इस दौरान उन्हें 35 करोड़ों रुपए कैश मिले थे। छापेमारी के बार संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया था।

कौन हैं आलमगीर आलम

कांग्रेस के नेता और पाकुड़ से विधायक आलमगीर आलम झारखण्ड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं।ईडी की छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गई थी।उन्हें पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया था।

झारखण्ड में इससे पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,आईएएस अधिकारी, इंजीनियर,सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

error: Content is protected !!