कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गिरोह के नए लीडर का नाम आया सामने..मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे अमन साव का गैंग…

 

राँची।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को मुठभेड़ में झारखण्ड एटीएस टीम पलामू में मंगलवार की सुबह मार गिराया था।कुख्यात गैंगस्टर की मौत के बाद बुधवार को उसके गैंग के नए लीडर का नाम सामने आया है। अब अमन साव गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे। इस बात को मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है।मारे गए गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब गैंग का संचालन मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे। गैंग से जुड़े सभी लोगों और बॉस अमन साहू से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोगों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है। बॉस अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका साथ हमेशा हमारे साथ और हमारे ऊपर बना रहेगा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमन साहू का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थी। उसके ठीक उल्टा अब हमलोग उनके कारण और भी दिव्य, गंभीर और शक्तिशाली बन गये हैं। हमें अपने भाई अमन साहू पर गर्व है कि उसने जीते जी पूरे तंत्र को हिला रखा था।इस बात का भी गर्व है कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी विरोधियों को हमारे भाई को साजिश रचकर मारना पड़ा।

उसने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है।

अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा है कि गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा। गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेशा हमलोगों के साथ एवं ऊपर सदैव के लिए जरूर बना रहेगा।

error: Content is protected !!