देवघर के सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद जमकर बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका,कई थाने की पुलिस मौके पर पहुँची….

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के सारठ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है।ट्रैक्टर में आग लगा दी। क्रशर प्लांट को घेरकर उसके स्टोर रूम में और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। इसकी वजह से स्टोर रूम धूं-धूं कर जलने लगा।सूचना मिलते ही खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।घटना शनिवार दोपहर में हुई।

बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान महेशबथान गांव के सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी (30) के रूप में हुई है।ग्रामीणों का शक है कि युवक की मौत महेशबथान क्रशर के वाहन की चपेट में आने से हुई है।

इसके बाद घटनास्थल पर जुटे करीब पांच सौ आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त रोड से होकर गुजरने वाले सिरसिया क्रशर प्लांट के एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पास में स्थित सिरसिया क्रशर को घेर लिया और क्रशर के स्टोर रूम समेत वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद 4 थानों की पुलिस ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया।बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।

error: Content is protected !!