पर्यटक स्थल पर विदेशी महिला समेत दो के साथ दुष्कर्म का आरोप, आरोपियों ने पर्यटकों को नहर में धकेला, एक लापता…

 

बेंगलुरु।कर्नाटक के कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में तीन युवकों ने विदेशियों के एक समूह पर हमला करके, एक विदेशी सहित दो महिलाओं के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि तालुक के सनापुरा गांव में हुई इस घटना के संबंध में गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना गुरुवार रात तुंगभद्रा के लेफ्ट तट नहर के पास पर्यटन स्थल सनापुरा झील के पास हुई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी और इजराइली मूल की दो विदेशी पर्यटक (महिला) और दो घरेलू पर्यटकों पर उस समय हमला किया गया जब वे बैठकर गिटार बजा रहे थे। आरोपियों ने पुरुष पर्यटकों को नहर में भी धकेल दिया।बाद में उनके ग्रुप की दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

इस घटना में नहर में गिरे ओडिशा के एक युवा पर्यटक बिबास लापता हैं,जबकि अन्य घायल हुए हैं।पुलिस ने अमेरिकी पर्यटक डेनियल और इजराइल की एक महिला, गंगावती तालुक के अनेगोंडी में एक होमस्टे के मालिक, महाराष्ट्र के नासिक के पंकज पटेल और ओडिशा के बिबास हमले का शिकार हुए। इनमें से चार को गंगावती उप-मंडल सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।ओडिशा का पर्यटक लापता है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात को पर्यटक होमस्टे मालिक के साथ रात में सनापुर झील के पास तारे देखने गए थे। इस दौरान वह वे गिटार बजा रहे थे और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले रहे थे।उसी समय तीन अजनबी उनके पास पहुंचे और पेट्रोल के पैसे मांगे। फिर दोनों समूहों के बीच बहस छिड़ गई और वे एक-दूसरे से भिड़ गए।

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान तीन अज्ञात लोगों ने पुरुष पर्यटकों को पास की नहर में धकेल दिया।बाद में उन्होंने दोनों महिलाओं के साथ बलात्कार किया।नहर में गिरे लोगो में से अमेरिकी पर्यटक डेनियल और पंकज पटेल तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन केवल बिबास लापता है और उसकी तलाश जारी है।

मामला उस समय प्रकाश में आया जब तीन अज्ञात हमलावरों से बचकर भागी महिलाएं अपने घर लौट आईं और उन्होंने पुलिस में शिकायत की।इस संबंध में डीएसपी सिद्धलिंगप्पा गौड़ा पाटिल और गंगावती ग्रामीण पुलिस निरीक्षक सोमशेखर जुटल ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और उसका निरीक्षण किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “नहर में गिरे तीन लोगों में से पर्यटक और पंकज तैरकर किनारे पर आ गए और अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन बिबास लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है.” पुलिस सूत्रों ने कहा, “शुक्रवार की सुबह डॉग स्क्वायड के कर्मचारी और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर एक दोपहिया वाहन और हैंडबैग मिला। हैंडबैग में एक कैमरा, पावर बैंक, पेन, टूटा गिटार, दस्ताने, सिगरेट और खून से सने कपड़े मिले।”

रिपोर्ट-साभार

error: Content is protected !!