राजधानी राँची के कोतवाली थाना के घूसखोर सब-इंस्पेक्टर 5000 रुपये घूस लेते हुआ गिरफ्तार…एसीबी ने दबोचा ..

राँची।भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने राँची के महिला थाना परिसर में कार्रवाई करते हुए 2018 बैच के दरोगा ऋषिकांत को पांच हजार घूस लेते रंगे के हाथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दरोगा ऋषिकांत कोतवाली थाना में पोस्टेड है।दारोगा ने वादी ओम शंकर गुप्ता से मोबाइल फोन रिलीज करने के नाम पर पांच हजार और केस डायरी लिखने के नाम पर 20 हजार रूपया घूस की मांग की गई थी,जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था। जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की गई। एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया तो दरोगा के द्वारा सही में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है, कि इस दरोगा के द्वारा पूर्व में भी कई लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारी से घूस मांगने से संबंधित शिकायत किया था।

मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट के आरोप में ओम शंकर गुप्ता को कोतवाली थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।इस दौरान उनका एक महंगा मोबाइल फोन भी थाना के द्वारा जब्त किया गया था।इस केस का आईओ ऋषिकांत ही था।जमानत पर जेल से बाहर आने पर मोबाइल को थाना से छोड़ने के लिए दारोगा ऋषिकांत पीड़ित से पांच हजार रुपये मांग रहे थे।जिसके बाद वादी ने एसीबी से संपर्क किया।

इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा दारोगा के द्वारा पैसा मांगे जाने की लिखित शिकायत एसीबी में की गयी। जिसके बाद एसीबी ने मामले की जांच की,जिसमें दारोगा के ऊपर लगे आरोपों को सत्य पाया गया। आरोप में सत्ययता पाए जाने के बाद एसीबी ने शिकायतकर्ता को अपने द्वारा दिए गए पैसे लेकर दारोगा ऋषिकांत को महिला थाना परिसर में बुलाया।इस बीच जैसे ही शिकायतकर्ता के द्वारा महिला थाना परिसर में दारोगा को पांच हजार रुपये दिए गए। वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अब शिकंजे में लिए गये दारोगा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!