Ranchi:बार मैनेजर से रंगदारी मांगने के आरोप एक युवक गिरफ्तार,भेजा जेल..
राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बार मैनेजर से रंगदारी मांगने के आरोपी अतुल नामक युवक को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके विरुद्ध स्टेशन रोड स्थित पंजाबी बार के मैनेजर इंदर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके बार में 15 जनवरी को रात 10.45 बजे अतुल आया। उसने कहा कि सरदार बियर दो,जब इंदर सिंह ने उससे कहा कि अच्छे से बात करो तो वह उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। उसने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है जब बार के मालिक को इसकी सूचना दी गई और वे पहुंचे तो अतुल उनसे भी उलझ गया। हाथापाई करने लगा और कहा कि सरदार तुमको गोली मार देंगे।
बार संचालक ने आरोप लगाया है कि अतुल अक्सर उनके बार में आकर रंगदारी में बियर ले जाता है और गल्ले से पैसा भी निकाल लेता है। मारपीट के दौरान अतुल ने यह भी धमकी दी कि वह मदन सिंह के बेटे का अपहरण कर चुका है। पुलिस भी आजतक उसका कुछ नहीं कर सकी है। इस घटना के बाद बार के स्टॉफ काफी डरे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।