थाना परिसर में अचानक लगी आग, इस आग में 40 बाइक और एक टाटा सूमो जलकर खाक…
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा में नगर थाना परिसर में अचानक आग लगने से बड़ी संख्या में जब्त वाहन जलकर खाक हो गए।इस आग में एक टाटा सूमो और 40 बाइक पूरी तरह जल गई।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई।इससे पहले कि कोई कुछ सोच पाता और आग पर काबू पाया जाता, देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं।आग इतनी भयावह थी कि पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई।आग की लपटों ने वहां खड़ी गाड़ियों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक टाटा सूमो और 40 बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गए।आग को देखते ही थाना प्रभारी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।थाना प्रभारी दिनेश महली और पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।अभी तक आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।