Ranchi:विसर्जन के दौरान दो युवकों में मामूली विवाद….एक युवक ने दूसरे युवक के पिता की हत्या कर दी,आरोपी गिरफ्तार

 

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र की बरवादाग पंचायत के मुरगीडीह में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि कहासुनी का मामूली विवाद में 50 वर्षीय कृष्णा मुंडा को चबूतरा पर पटककर मार डाला।घटना मंगलवार की रात लगभग नौ बजे की है।जानकारी मिलने पर बुधवार को हत्या के आरोपी चैतन्य मुंडा पिता कांतो मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मंगलवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मृतक कृष्णा मुंडा के 24 वर्षीय पुत्र का विवाद बगल के चैतन्य मुंडा (25) से हो गया था। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात करीब 9 बजे आरोपी मृतक के बेटे को खोजने घर पर आया और विवाद बढ़ गया। बीच बचाव करने गए कृष्णा मुंडा को चैतन्य ने नल के चबूतरा पर पटक दिया, जिससे कृष्णा के सिर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आज रिम्स भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

 

error: Content is protected !!