राँची से उड़ीसा के धरमगढ़ में एक शराब भट्ठी में जाकर की थी 14 करोड़ की डकैती….चान्हो, सिसई व नरकोपी से 6 गिरफ्तार, 3.51 करोड़ बरामद

 

–उड़ीसा पुलिस ने जिस वाहन से गए थे डकैती करने उसे भी किया जब्त,उड़ीसा के शराब भट्ठी में काम कर चुका गिरफ्तार अभियुक्त ने रची थी पूरी घटना की साजिश

राँची।राजधानी राँची से उड़ीसा के धरमगढ़ में जाकर एक शराब भट्ठी में 14 करोड़ की डकैती करने वाले गिरोह के 8 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को राँची पुलिस के सहयोग से उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 4 की गिरफ्तार राँची के चान्हो थाना क्षेत्र से वहीं दो की गिरफ्तारी नरकोपी और सिसई थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चान्हो के तरंगा का रहने वाला जसीम खान, चोड़ा गांव निवासी अलीम अंसारी उर्फ पिंटू, करकट गांव का रहने वाला शमीम अंसारी, लुंड्री का रहने वाला अनुज साहू, नरकोपी के डुमरी का रहने वाला ताहिर अंसारी और सिसई का रहने वाला हुसैन खान शामिल है। इनके पास से उड़ीसा पुलिस ने कुल 3.51 करोड़ रुपए भी बरामद किए है। घटना उड़ीसा के कालाहांडी जिला के धरमगढ़ की है। डकैती गिरोह के इन अभियुक्तों ने 30 जनवरी को डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से हथियार भी उड़ीसा पुलिस ने बरामद किया है। डकैती कांड में जिस चार पहिया वाहन (जेएच10एपी-4817) का इस्तेमाल किया गया था। उसे भी उड़ीसा पुलिस जब्त कर ले गई।

30 जनवरी की रात देर रात हुई थी डकैती की घटना

गिरोह के सदस्यों ने 30 जनवरी की रात धरमगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित शराब भट्ठी में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। देर रात 8 लुटेरे घातक हथियारों के साथ शराब भट्ठी में डकैती करने के लिए घुसे थे।सभी ने घातक हथियार दिखाकर वहां के कर्मियों को डराया-धमकाया था और अपने कब्जे में लेकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद इस मामले में धरमगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कालाहांडी एसपी के नेतृत्व में बनी एक विशेष टीम कर रही थी। अनुसंधान के दौरान उड़ीसा पुलिस को जानकारी मिली की सभी भाग कर राँची आ गए है। उसके बाद उड़ीसा के कालाहांडी जिले के एसपी ने राँची एसएसपी से संपर्क किया।राँची पुलिस ने उड़ीसा पुलिस को सहयोग किया और सभी अभियुक्त पकड़े गए।

पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी, डकैती के बाद सभी बोलेरो से भागे राँची

उड़ीसा पुलिस मामल के अनुसंधान के दौरान पहले दो अभियुक्तों सिराज अंसारी और कामेश्वर जैकब को एक साथ गिरफ्तार किया। उन दोनों ने ही बताया कि राँची के लुंड्री का रहने वाला अनुज साहू इस कांड का मास्टर माइंड है। वह उड़ीसा में पूर्व में शराब की भट्ठी में काम कर चुका है। उसे पता था कि शराब की भट्ठी में कितना पैसा रहता है। उसके बाद उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर योजना बनाई।राँची से सभी एक बोलेरो गाड़ी से उड़ीसा पहुंचे। पूरी प्लानिंग के तहत 30 जनवरी की रात शराब भट्ठी में धावा बोला गया और डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी उसी गाड़ी से राँची वापस आ गए।

error: Content is protected !!