गढ़वा:पटाखा दुकान में लगी भीषण आग,जिं’दा जलकर दो बच्चे सहित पांच लोगों की द’र्दनाक मौ’त…कई घायल..

गढ़वा में पटाखा दुकान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां मौजूद 2 बच्चों समेत 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है।

पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मृतकों की पहचान

1.कुश कुमार गुप्ता उम्र 46 वर्ष पे0-चूल्हाई साव सा0-गोदरमाना थाना – रंका
2.अजीत केशरी उम्र -32 वर्ष पे0- विनोद केशरी सा0-नौका थाना – भण्डरिया (दुकान में सामान लेने)
3.भोला केशरी उम्र -7 वर्ष पे0-विकास उर्फ बंटी केशरी सा0-गोदरमाना
4.नमन केशरी उम्र -9वर्ष पे0-विकास उर्फ बंटी केशरी सा 0- गोदरमाना
5.सुशीला करकेट्टा उम्र -15 वर्ष पे0-जगदीश करकेट्टा उर्फ पटल सा0-बूढापरस तीनो थाना -रंका सभी जिला गढ़वा

 

error: Content is protected !!