एक मंडप में एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे….

 

डेस्क टीम/तेलंगाना।बहुविवाह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के लिंगापुर मंडल अंतर्गत आने वाले घुमानुर गांव में अनोखा विवाह देखने को मिला है।दरअसल यहां पर एक युवक ने एक ही दिन दो महिलाओं से शादी की है।युवक को इस विवाह में उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय का पूरा सहयोग मिला।बताया जा रहा है कि युवक का दोनों महिलाओं से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे तीनों ने एक साथ जीने-मरने और हमेशा साथ रहने की कसम खाई थी।युवक सूर्यदेव का पड़ोसी गांवों की दो युवतियां लालदेवी और जलकरदेवी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। जब मामला सामने आया, तो आदिवासी बुजुर्गों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताई, लेकिन कुछ समय बाद सभी मान गए। इसके बाद आदिवासी बुजुर्गों और ग्रामीणों ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों महिलाओं के परिवारों से चर्चा की। आपसी सहमति के बाद तीनों ने विवाह के माध्यम से अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने का फैसला किया।

अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद से विवाह के निमंत्रण पत्र छपवाए गए और पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार बीते दिन तीनों विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। नवविवाहित जोड़े ने सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ रहने की इच्छा जताई है।

हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी

बता दें कि इस अनोखी शादी से पहले और भी ऐसी शादी होने के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अगर बात हिंदू रीतिरिवाज की करें, तो बहुविवाह करना गैरकानूनी है।

error: Content is protected !!