गोड्डा समाहरणालय भवन में खड़ी गाड़ियों में लगी आग,चार बाइक और कार जलकर हुई स्वाहा..
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा में नए समाहरणालय भवन के समीप कर्मियों की कार में अचानक आग लग गयी और इसके साथ ही पास में रखी कई बाइक भी इसकी चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। चिलचिलाती धूप के बीच गोड्डा समाहरणालय भवन के पास रखी कार अचानक से धू-धू कर जलने लगी।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसका गुबार समाहरणालय भवन के ऊपरी बिल्डिंग तक पहुंच रही थी।
शुरुआत में लोगों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। देखते ही देखते आग की लपटें आस पास भी फैलने लगीं।जिसकी चपेट में स्टाफ की बाइक भी आ गयी। जानकारी के मुताबिक इस आग में दो बुलेट बाइक के अलावा अन्य दो बाइक भी स्वाहा हो गईं।हालांकि इसके बाद अग्निशमन वाहन को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस दौरान समाहरणालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा।
गर्मी के मौसम में वाहनों में अचानक आग लगने की वजह क्या रही इसका पता लगाया जा रहा है।लेकिन इस तरह घटना तेज धूप में रहने से हो जाती है। वहीं गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी लोगों से सतर्कता की अपील की है जिससे ऐसी घटना कम हो सके। वहीं ज्वलनशील पदार्थों को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने की बात कही है।