राजधानी राँची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, बच्चों को बचाने गए एक व्यक्ति की मौत…कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला…

राँची।राजधानी राँची में एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गयी। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।ये घटना राँची के कांटाटोली चौक के पास की है।जबकि कुछ लोग दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए हैं।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार,लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास एक दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।आग लगने की वजह से दुकान के पीछे एक घर आधा दर्जन से ज्यादा लोग फंस गए। तेज आग और धुआं की वजह से कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। हालांकि कुछ लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा एस्बेस्टस की सीट को तोड़कर बाहर निकाला गया। जिसमें 59 वर्षीय बुजुर्ग एनुल आलम की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

इधर थाना प्रभारी ने बताया कि आग में दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है।आग पर काबू पा लिया गया और घर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

error: Content is protected !!