दूसरे की हत्या करने आया,खुद अपने साथी के हाथों मारा गया अपराधी छोटू…एक गिरफ्तार….मारे गए अपराधी राँची में हुई 13 लाख की लूट में था शामिल..
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी की मौके पर मौत हो गई। मारे गए अपराधी की पहचान सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। इस अपराधी का नाम राँची के पंडरा में 13 लाख रुपए की लूट और फायरिंग मामले में आया था।
मिली जानकारी के मुताबिक कुडू बस स्टैंड में घटना उस समय हुई जब दो हथियारबंद अपराधी बाइक से बस स्टैंड पहुंचे और बस एजेंट संतु पासवान पर गोली चला दी। हालांकि,संतु पासवान बाल-बाल बच गए। इसी दौरान दूसरे अपराधी ने भी गोली चलाई। यह गोली सुभाष जायसवाल उर्फ छोटु को लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से ही लोगों की सहयोग से पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुडू-डाल्टेनगंज मेन रोड को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोग लोहरदगा एसपी से मिलने की मांग कर रहे। बस स्टैंड की सभी दुकानें बंद हो गई हैं। इलाके में भय का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुडू बस स्टैंड से रोजाना हजारों वाहनों का परिचालन होता है। इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार,अपराधियों ने बस स्टैंड में संतु पासवान को देखकर गोली चला दिया। गनीमत रही संतु पासवान के मोबाइल में गोली लगी और संतु पासवान बाल बाल बच गए। जिसके बाद दूसरी गोली दूसरे अपराधी एनामुल ने चलाई तो सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू रडार में आ गया और गोली उसके सिर में लग गई। ग्रामीणों ने गोली चलने के बाद इनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को धर दबोचा और गोली बारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार अपराधी का फाइल फोटो
बरामद बाइक जिस पर अपराधी आया था,लोगों ने एक अपराधी को दबोचा
कुड़ू थाना पुलिस ने हमलावर इनामुल अंसारी को गिरफ्तार भी किया है। दूसरा अपराधी सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल को रिम्स रेफर किया गया, जहां रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।दो पिस्टल बरामद
इधर कुड़ू मुख्यालय क्षेत्र में लगातार हो रहे गोलीकांड से लोगो में आक्रोश है। कुछ महीने पूर्व संतु पासवान के भाई मंगलू पासवान की गोली मारकर हत्या किया गया था।गिरफ्तार अपराधी एनामुल अंसारी पहले भी कुडू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रह चुका है।