रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा रेकी करने वाले अपराधी,कोयला कारोबारी पर हुआ था हमला…

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केसरी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। पुलिस ने विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है, जिस पर व्यवसायी के कार्यालय की रेकी करवाने और हमलावरों को ऑफिस दिखाने का आरोप है।एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में मांडू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और कुजू ओपी प्रभारी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि विक्रम कुमार शर्मा का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।कुछ दिन पहले कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केसरी पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उन पर गोली चलाई गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।