पलामू:चेकडैम में डूबने से एक बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह बगेया गांव स्थित दलकी नदी के चेक डैम में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे 9 वर्षीय मासूम अंकित कुमार की डूबने से मौत हो गयी।पंचायत मुखिया राजेश्वर ने बताया कि कउवल गांव के अन्य बच्चे नहाने के लिए चेक डैम में गए थे। मृतक बच्चे के दादा-दादी किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी पीछे से बच्चा भी उनके साथ चला गया और दूसरे बच्चे को नदी में नहाते देख उसने छलांग लगा दी।इससे वह नदी के करीब दस फीट गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी।

error: Content is protected !!