हजारीबाग के बरही में गार्डवाल तोड़ बराकर नदी में गिरा सरिया लदा ट्रेलर, चालक के डूबने की आशंका…

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर पुल के नीचे देर शाम एक ट्रेलर बराकर नदी में गिर गई। घटना शाम लगभग साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर बरही से होते हुए कोडरमा की ओर जा रही थी।अचानक असंतुलित होकर जवाहर पुल के गार्डवाल को तोड़ते हुए 30 फिट गहरी नदी में जा गिरी। सामने से आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने इसकी सूचना बरही पुलिस एवं एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल को दी।

इधर जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रेलर नदी में गिरी गई है। ड्राइवर एवं अन्य कर्मी के डूबने एवं दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। जान माल का आंकलन किया जा रहा है।

ट्रेलर एवं ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेलर कहां से कहां जा रही थी। उसमें कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। मौके पर बरही एवं चंदवारा पुलिस मौजूद है।बताया जा रहा है कि ट्रेलर में सरिया लोड है।ट्रेलर गहरे पानी में डूब गया है और दिखाई नहीं दे रहा है।सुबह रेस्क्यू टीम को लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!