सीआरपीएफ के सेकंड कमान अफसर शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम पर हुआ था वज्रपात,तीन अन्य जवान घायल…

 

राँची।झारखण्ड में नक्सलियों के खिलाफ सीधा मुकाबला कर रहे सीआरपीएफ को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वज्रपात की वजह से सीआरपीएफ 26 बटालियन सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ की तरफ से सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह के मृत्यु की पुष्टि की गई है।

झारखण्ड के सारंडा में जिन बहादुर अफसर का नक्सली भी कुछ बिगाड़ नहीं पा रहे थे उनमें से एक प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गए।चाईबासा के बालिवा में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने की वजह से सीआरपीएफ के दो अधिकारी सहित कुल चार जवान घायल हो गए थे।शुक्रवार को इलाज के दौरान सेकंड कमान अधिकारी एम प्रबो सिंह शहीद हो गए। मणिपुर के रहने वाले एम प्रबो सिंह की पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही झारखण्ड में हुई थी।

चाईबासा पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में दिनांक 04.03.2025 से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभकिया गया है।अभियान के दौरान दिनांक 15.05.2025 को समय लगभग 05.30 बजे अपराह्न में छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ० 26 BN के 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) 1.एम० प्रोबो सिंह, 2.सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, 3. स०अ०नि० सुरेश भगत एवं 4. स०अ०नि० चंदलाल हांसदा, जिलाबल गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ईलाज के क्रम सी०आर०पी०एफ० 26 BN के 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) एम० प्रोबो सिंह द्वारा निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिए है तथा जख्मी 1. सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, 2. स०अ०नि० सुरेश भगत एवं 3 स०अ०नि० चंदलाल डांसद, जिलाबल की स्थिति स्थिर है, जो सेल अपस्ताल किरीबुरू एवं टाटा मेन अपस्ताल, नोवामुण्डी में ईलाजरत है।

पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रॉची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उक्त जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा जा रहा है।झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) एम० प्रोबो सिंह, सी०आर०पी०एफ० 26 BN को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते है।

जानकारी के अनुसार चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित बालिवा के जंगल में सीआरपीएफ 26 बटालियन अधिकारी और जवान अभियान पर थे।इसी दौरान जंगल में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई। मौके पर सीआरपीएफ के दो अधिकारी और दो जवान, आसमानी बिजली के चपेट में आ गए। जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।सबसे पहले अभियान में मौजूद डॉक्टरों ने ही घायलों का इलाज किया।उसके बाद सभी घायलों को जंगल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था।

error: Content is protected !!