Ranchi:सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले चार लोग गिरफ्तार…सरकारी शराब दुकान से शराब चोरी कर रहा था…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान से चोरी कर रात में शराब बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दिगम्बर महतो, रोहित कुमार, सुधीर कुमार राय और रमाकांत पाण्डेय शामिल हैं। सभी के पास से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार,13 मई की रात करीब 10.30 बजे गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ओवरब्रिज के पास स्थित सरकारी शराब दुकान से चोरी कर शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए चुटिया थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची। दुकान का शटर बंद था, लेकिन पीछे से हलचल की आवाज आई। घेराबंदी के बाद दो युवक भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिगम्बर महतो और रोहित कुमार बताया। दोनों ने बताया कि वे दुकान में काम करते हैं और रात 10 बजे दुकान बंद होने के बाद अपने साथियों सुधीर कुमार राय और रमाकांत पाण्डेय के साथ मिलकर चोरी की शराब खिड़की से बाहर निकालते हैं और बेचते हैं।

पुलिस ने जब दुकान के साइड वाले कमरे की तलाशी ली। वहां दो पेटी मैजिक मोमेंट शराब (180 एमएल की 70 बोतलें) और एक पेटी हंटर बीयर (500 एमएल की 16 केन) बरामद हुई। चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि सरकारी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ही चोरी कर शराब बेचते थे। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 292, 305(e), 306, 317(2) भादंवि और 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और आज भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!