Ranchi:कार में आग लगने से मची खलबली, जलकर हुई स्वाहा
राँची।राँची के पुंदाग इलाके में एक कार में अचानक आग लगने से खलबली मच गई।गनीमत रही कि आग की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।बताया जाता है कि पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में एक कार पार्क की गई थी।जिसमें अचानक से आग लग गई।आग लगने की वजह से सेल सिटी में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।मौके पर मौजूद सेल सिटी के हाउस गार्डों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।सेल सिटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि कार किसकी है, इसकी जानकारी सोसाइटी के लोग इकट्ठा कर रहे हैं। स्थानीय थाने को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।सेल सिटी के एक गार्ड ने बताया कि अचानक कार से धुंआ निकलने लगा।वे लोग तुरंत पानी का इंतजाम कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई। हालांकि किसी तरह सब के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।