नाबालिग बेटे की सूझबूझ से माँ की सोने का चेन छिनतई होने बचा…दो चेन स्नेचरों के द्वारा महिला से चेन छिनतई की कोशिश…

–10 मई को दिन के 12.29 की घटना, महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी, उसी दौरान चलती गाड़ी से छिनतई की कोशिश

राँची।राजधानी राँची शहर में स्नैचिंग की घटना नहीं रूक रही है। 10 मई की दोपहर 10.29 बजे एक बार फिर हरमू के बीर कुवंर सिंह पार्क के पास चलती गाड़ी से चेन छिनतई की कोशिश हुई। बाइक सवार दो स्नैचरों ने स्कूटी से बच्चे को लेकर जा रही महिला के गले से चेन छिनतई की कोशिश की। लेकिन बच्चे की सूझबूझ से स्नैचर चेन लेकर भागने में सफल नहीं हुए। जैसे ही बाइक सवार दोनों स्नैचरों ने स्कूटी से जा रही महिला के गले से पीछे से आकर चेन छिना, महिला के बच्चे ने चेन को पकड़ लिया। स्नैचरों ने उनके गले से चेन छिन लिया था। लेकिन बच्चे के हाथ से पकड़ने की वजह से स्नैचर चेन लेकर भागने में विफल हो गए। महिला ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। इसके बाद हरमू बीर कुंवर सिंह पार्क के पास स्थित घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से स्नैचिंग का फुटेज निकाला गया। फुटेज में दोनों स्नैचर एक हाई स्पीड बाइक से थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। उनके बाइक पर जो नंबर प्लेट लगा था, उसे देखने से लग रहा था कि उन लोगो ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा है। महिला ने बताया कि उनके गले के चेन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।

error: Content is protected !!