होटल के कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या,जांच में जुटी है पुलिस, तीन हिरासत में..
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के साकची स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव मिला है। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने मौके से एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।डीएसपी सुनील चौधरी ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है।बताया जाता है कि साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत आम बागान मैदान स्थित एक होटल के एक कमरे में शव मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 मई रविवार की रात दो युवक और दो युवतियों ने होटल में कमरा नंबर 504 और 506 बुक कराया था। दोनों युवकों के नाम ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार हैं, जो साकची के राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं।जबकि दो युवतियां दीपा ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो और रुखसार आजाद बस्ती की रहने वाली है।चारों पूरी रात होटल में ही थें दोनों कमरों से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। तब कर्मचारियों ने होटल मैनेजर को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने अंदर देखा कि एक युवती संदिग्ध हालत में पड़ी हुई थी। पूछताछ के दौरान दोनों युवक और दीपा के जवाब संदिग्ध लगे तो पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने होटल के कागजात भी जब्त कर लिए हैं। इस घटना में होटल मैनेजर और होटल मालिक को भी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
घटना के संदर्भ में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने बताया कि होटल में दो युवक और दो युवतियों ने कमरा बुक कराया था। पूछताछ में पता चला कि चारों एक दूसरे को जानते थे। सुबह एक कमरे से युवती का शव बरामद हुआ।जो संदिग्ध हालत में मौजूद थी। सिटी डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।हत्या की भी आशंका है।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।