भारतीय सेना ने पाकिस्तान का हर अटैक को किया फेल, भारत ने मार गिराए 50 से ज्यादा ड्रोन,फिर पाकिस्तान को किया धुआं धुआं
भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने गुरुवार की देर शाम को जम्मू-कश्मीर ,पंजाब, और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया। शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसकी कार्रवाई कंट्रोल और नपी-तुली होगी, लेकिन पाकिस्तान के हमलों का “जैसे को तैसा” जवाब दिया जाएगा। सरकार ने कहा था, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव को ना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते कि इसे पाकिस्तानी सेना भी माने।”
भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए ना सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया, बल्कि रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर,कराची में भी जवाबी हमला किया।भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया।वहीं पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार किया है।पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट भी मार गिराया है।पीओके में भारत ने कई बंकर ध्वस्त किया है।पाकिस्तान के कई शहरों पर हमले की खबर है।
अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं।भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय बड़े पैमाने पर एयर अलर्ट ऑपरेशन चलाया।भारत के एस-400 सहति तमाम एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
इधर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं।उन्होंने खुद ‘एक्स’ पर इसकी जानकार दी।उमर अब्दुल्ला ने लिखा, “जम्मू की ओर जा रहा हूं, ताकि गुरुवार रात जम्मू शहर और अन्य हिस्सों पर हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले की स्थिति का जायजा ले सकूं।” उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने राज्य भर में, विशेषकर सीमा जिलों में, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने और उन्हें मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।
रक्षा सूत्र ने बताया कि अकेले अकेले आर्मी एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाश’ ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया। सिर्फ सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने कम से कम 50 ड्रोन मार गिराए… यह लद्दाख से लेकर भुज तक हुआ पूरे क्षेत्र में… लेह में सैन्य ढांचे को भी पाकिस्तान ने गुरुवार रात निशाना बनाया। हालांकि, सेना के एयर डिफेंस से उसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने LoC और IB के साथ अलग अलग जगह पर स्वार्म ड्रोन भेजने की कोशिश की। काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन में तकरीबन 45-50 से ज्यादा ड्रोन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया गया। ड्रोन को बर्बाद करने के लिए एल-70 गन, Zu-23mm, शिल्का और काउंटर-UAS सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
उधर पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने एक बड़ा बयान है. उन्होंने कहा, “आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान ने संघर्ष शुरू किया; अब समय आ गया है कि अमेरिका उसे आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र घोषित करे।” पहलगाम हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के सीमाई राज्यों पर मिसाइल से हमले कर रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने कहा है कि वह एक ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा जो “मूल रूप से हमारा मामला नहीं है”। हालांकि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, वह इन दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा। वेंस से जब पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध के बारे में कितना चिंतित है, तो उन्होंने कहा, “देखिए, हम किसी भी समय परमाणु शक्तियों के टकराने और बड़े संघर्ष के बारे में चिंतित हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की तरफ से रातभर गोलाबीर होती रही सुरक्षा के लिहाज से सभी नागरिकों को पहले इलाके से हटा दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तान के हर हमले को सेना ने नाकाम कर दिया।और जवाबी कार्रवाई की।