जमशेदपुर में फर्जी जन्म-प्रमाण वाले गिरोह का भंडाफोड़, पंचायत सचिव समेत पांच गिरफ्तार

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकूलिया मटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने खुलासा किया है।इस दौरान एसएसपी भी मौजूद रहे।उपायुक्त ने बताया कि चार हजार से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र बनाये गए हैं, जिनमें पंचायत सचिव के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है।अब सभी प्रखंड में इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम आर.टी.ई के तहत विद्यालयों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए जमा किए जन्म प्रमाण पत्र की जांच के क्रम में यह पूरा मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद घाटशिला एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत से जारी प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से अबतक कुल कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में 4281 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी पाये गए हैं।फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूल में नामांकन, सरकारी योजना का लाभ अथवा जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट, आधार या अन्य दस्तावेज बनाये जाने की संभावना को देखते हुए संबंधित विभागों और एजेंसियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की सूची भेजी गई है ताकि सही कार्रवाई हो सके।

उपायुक्त ने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाण की सूची को अखबार के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जाएगा। इस तरह के मामले को लेकर जिले के सभी 11 प्रखंडों में भी जांच के आदेश दिए गए हैं।इसके अलावे इस फर्जीवाड़ा से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित करने के लिए तथा दूसरे जिलों में भी संभावित फर्जीवाड़ा को देखते हुए सूचित कर दिया गया है।उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग हैं, उन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि मामले के जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर मटियाबांधी पंचायत सचिव सुनील महतो, प्रज्ञा केंद्र संचालक सपन कुमार महतो, मलकुण्डी पंचायत. प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवम डे, दो बिचौलिए हारिश प्रमाणिक और आरिफ आलम को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से फर्जी जन्म प्रमाण बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, अन्य अभियुक्तों के खिलाफ अनुसंधान एवं छापेमारी जारी है।

error: Content is protected !!