लातेहार:नक्सलियों ने लेवी के लिए की थी मुंशी की हत्या,भाकपा माओवादी के पांच सदस्य गिरफ्तार
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाकपा माओवादी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैम गिरफ्तार नक्सली पिछले दिनों मुंशी की हत्या तथा गाड़ियों को जलाने की घटना में माओवादी कमांडर कुंदन खरवार के साथ शामिल थे।गिरफ्तार माओवादी सदस्यों में सत्येंद्र यादव, सूरजभान यादव, कृष्ण यादव, राजेंद्र यादव और प्रसाद यादव शामिल हैं। सभी महुआडांड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं।एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।
बीते 30 अप्रैल की रात को झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव के पास बन रहे सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दिया था।नक्सलियों ने यहां दो गाड़ियों में आग लगा दी थी।वहीं, मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना के दौरान वे लोग शामिल थे।गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर लेवी के रूप में वसूले गए 52 हजार रुपए के साथ नक्सलियों का पर्चा भी बरामद किया। मंगलवार को सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा लेवी वसूलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।