गिरिडीह समाहरणालय में नशे में हंगामा करने वाला जवान सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय के अंदर नशे में हंगामा करनेवाले जिला पुलिस के जवान रंजीत कुमार यादव पर कार्रवाई हुई है।जवान को गिरिडीह के एसपी ने निलंबित कर दिया है।एसपी ने बताया कि गिरिडीह जिला बल के आरक्षी रंजीत कुमार यादव के द्वारा गिरिडीह समाहरणालय परिसर में हंगामा करने की घटना संज्ञान में आयी है।जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि आज सोमवार की दोपहर गिरिडीह समाहरणालय के अंदर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी, जब एक जवान अचानक हो- हल्ला करने लगा। उपायुक्त के कक्ष के बाहर शोर मचा रहे जवान के संदर्भ में जैसे ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को जानकारी मिली तो वे दौड़े-दौड़े समाहरणालय पहुंचे। जवान को समझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन जवान समझने को तैयार नहीं था।बाद में किसी तरह उसे पुलिस लाइन भिजवाया गया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी एसपी को दी। दूसरी तरफ डीसी-एसपी कार्यालय के समक्ष पुलिस जवान के इस हरकत की चर्चा भी पूरे जिले में होती रही।
इधर, जवान के इस हरकत की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने रिपोर्ट तलब की।इसके बाद जवान को निलंबित कर दिया।एसपी ने इस संबंध में घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।