मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना के तहत काम करने के दौरान मिट्टी में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एक मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हुई है, जबकि दूसरा मजदूर घायल है। जिसका इलाज महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम) में चल रहा है।जमशेदपुर के कुसुम घाट के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी जब यह घटना हुई। घटना में 21 वर्षीय कृष्णा बास्के जो कि बागबेड़ा के प्रधानटोला का रहने वाला था और पहली बार मजदूरी का काम करने आया था, उसके साथ यह घटना घटित हो गई। इस घटना में घायल युवक का नाम पंचू बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की योजना के अंतर्गत बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना का काम चल रहा है, जिसके तहत पानी का पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी गीली होने के कारण दोनों युवक अचानक फिसलकर गड्ढे में गिर गए और आसपास जमा मिट्टी उनके ऊपर गिर गई, जिस कारण कृष्णा बास्के की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आस पास के लोग वहां जमा हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद घायल पंचू को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसा ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे और कृष्णा बास्के और पंचू को महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम अस्पताल) भिजवाया, जहां डॉक्टर ने कृष्णा बास्के को मृत घोषित कर दिया।घटना स्थल पर मौजूद बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल यादव ने बताया कि आस पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई में मिट्टी के नीचे दब जाने से एक मजदूर कृष्णा बास्के की मौत हुई।जबकि दूसरा मजदूर घायल है।मामले की पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!