गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा कोढ़ा गैंग के दो सदस्य, बच निकला यूपी-बिहार का कुख्यात

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया उत्तर प्रदेश,बिहार और झारखण्ड में छिनतई की घटना को अंजाम देने कोढ़ा गिरोह के कुख्यात अपराधी।हालांकि उसके दो साथी को गिरिडीह की पुलिस ने दबोच लिया है।पकड़ा गया आरोपी मुन्ना यादव उर्फ नन्दु यादव जो बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज का रहने वाला है। मुन्ना के साथ श्याम यादव को भी गिरफ्तार किया गया यह भी जुराबगंज का रहने वाला है। इसके दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं।जो फरार हुए हैं उनमें शंकर यादव एवं गुड्डू यादव शामिल हैं।

शुक्रवार गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि गुरुवार को उन्हें सूचना मिली थी कि कोढ़ा गैंग के अपराधियों को सरिया में देखा गया है, जो किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए हैं।ऐसे में सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए छापामार दल को सक्रिय किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र के बैंक और अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई। इस बीच पुलिस को देखकर दो बाइक ने अपनी दिशा मोड़ ली और बगोदर की तरफ भागने लगे।पुलिस की टीम भी इनके पीछे लग गई और सरिया कॉलेज के पास एक काले रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्ति को पकड़ा। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की गई।दोनों ने बताया कि उनके साथ दोनों फरार अपराधी हैं। वे चारों धनबाद के बरबड्डा थाना क्षेत्र में कंचन टॉकीज के पास किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। यहीं से धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह जिला में आकर बैंक की रेकी करते हैं।बैंक से पैसा निकालने वालों को टारगेट करते हैं और मौका मिलते ही डिक्की तोड़कर या बैग छिनकर भाग जाते हैं।

पुलिस के द्वारा किए गए पूछताछ में दोनों ने बताया कि इनके द्वारा 11 अप्रैल को एक बुजुर्ग से 48 हजार रुपया, 17 अप्रैल को एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपया, 19 अप्रैल को एक व्यक्ति की बाइक के हैंडल में टंगा थैला में रखा 1.50 लाख रुपया एवं 24 अप्रैल को साईकिल से जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से थैला में रखा एक लाख रुपया उड़ा लिया। वे लोग एक मई को सरिया में बैंक के पास इसी उद्देश्य से आए थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक बाइक और डिक्की तोड़ने वाला एक नुकीले कील के साथ अन्य सामान बरामद किया गया। पूर्व में किये गए छिनतई में से दोनों अभियुक्त को 80-80 हजार रुपया हिस्सा मिला था, जिसमें से इनकी निशानदेही पर बरवाअड्डा स्थित रूम से दो बैंग एवं 25 हजार रुपया नगद बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना यादव के खिलाफ कोढ़ा, थाना कांड संख्या 08/2018 एवं कांड संख्या 259/19 दर्ज है।जबकि फरार अपराधियों में से शंकर यादव के खिलाफ कोढा थाना कांड संख्या 334/2023 वहीं गुड्डू के खिलाफ रॉबर्ट गंज थाना, सोनभद्र (यूपी ) कांड संख्या 915/2022, कांड संख्या 247/2022, कोतवाली सिटी, मिर्जापुर (यूपी ) थाना कांड संख्या 170/22, नैनी सिटी ( प्रयागराज, यूपी ) थाना कांड संख्या 463/2018 तथा कोढा ( कटिहार बिहार) थाना कांड संख्या 478/2020 दर्ज है।

छापेमारी में सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, सरिया इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, पुअनि योगेश कुमार महतो, बिक्रम कुमार सिंह,
श्रवण कुमार सिंह, गणेश लकडा, तकनीकी शाखा के जोधन महतो एवं सशस्त्र बल और सरिया थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

error: Content is protected !!