कोडरमा में ACB की कार्रवाई, 10 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार…

 

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोडरमा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसके घर पर भी छापेमारी की। इसके बाद एसीबी की टीम उसे हजारीबाग ले गयी और पूछताछ कर रही है।यह कार्रवाई हजारीबाग एसीबी की टीम ने की है।जमीन की ऑनलाइन एंट्री करने के एवज में राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत में बड़ी रकम मांगी थी। जिले के बेकोबार गांव के बहादुर राणा ने हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की थी कि जमीन की ऑनलाइन एंट्री कराने और रसीद जारी करने के लिए अंचल कार्यालय में उनसे पैसे की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहते हैं।उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा काम के एवज में पैसे मांगने की शिकायत की। एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच की गयी।जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गयाम इसके बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

कोडरमा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने पीड़ित बहादुर राणा से कहा था कि आपका जमीन का काम बहुत अधिक है।इसलिए आपको 50 हजार रुपए घूस देना होगा। बिना रिश्वत काम नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने पहले अंचलाधिकारी (सीओ) फिर उपायुक्त (डीसी) को आवेदन दिया।फिर भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी।इसके बाद उन्होंने मजबूर होकर एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग में घूसखोरी की शिकायत की। पूरे मामले की जांच के बाद एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया और 10 हजार रुपए घूस लेते राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया।

error: Content is protected !!