हाइवा में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई जान…पत्थर लोड करने जा रहा था…
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में मंगलवार को एक हाइवा आग की चपेट में आ गया। हाइवा नवलशाही थाना क्षेत्र में चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार को क्रॉस कर रहा था और इसी दौरान यह घटना हुई।हाइवा के इंजन में लगी आग को देख ड्राइवर ने आननफानन में नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।इधर, पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आग इतनी विकराल थी कि सड़क पर अन्य गाड़ियों को घटनास्थल से पीछे ही रोकना पड़ा। इससे कुछ देर के लिए कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।ड्राइवर हाइवा लेकर डोमचांच से नवलशाही की ओर पत्थर खदान में जा रहा था। चंचालिनी धाम के पास शॉर्ट सर्किट से वाहन में आग लग गई। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद इस रोड पर यातायात पुनः बहाल कर दी गई।
नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह स्थानीय खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था और इसी दौरान गाड़ी में आग लग गई।