बाइक-स्कूटी की टक्कर,चर्च के पादरी और छात्र की मौत, दो घायल..
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सिसई रोड पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टुकूटोली दुंदुरिया के विलिवर्स चर्च के 50 वर्षीय पादरी सोमनाथ होनहांगा और जतरा टाना भगत हाई स्कूल के 16 वर्षीय छात्र अनमोल लकड़ा की मौत हो गई।हादसे में पादरी की पत्नी ज्योति होनहांगा और उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा कंचन बाड़ा घायल हुई हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना उस समय हुई जब पादरी दंपती राँची से एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार अनमोल और कंचन से उनकी सीधी टक्कर हो गई। स्कूटी की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों लोग सड़क पर जा गिरे।पादरी सोमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। अनमोल की मौत रिम्स ले जाते समय रास्ते में हुई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार घायलों को टेंपो से गुमला अस्पताल पहुंचाया गया।मूल रूप से मनोहरपुर के रहने वाले पादरी सोमनाथ वर्तमान में गुमला के टुकूटोली स्थित विलिवर्स चर्च में सेवारत थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में मृतकों के परिजनों और दोस्तों की भीड़ जमा हो गई।इधर पुलिस ने आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।