युवक की गोली मारकर हत्या…रात को पार्टी में गया था युवक और सुबह खेत में मिली उसकी लाश…

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के उलीडीहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह युवक का शव खेत से बरामद हुआ है। इस मामले मे उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात युवक घर से किसी पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है।

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बस्ती में रहने वाला 27 वर्षीय युवक ननकू लाल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शनिवार सुबह ननकू का शव खून से लथपथ अवस्था में बस्ती के एक खेत से बरामद हुआ। सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन को जब इस खबर का पता चला तो वे घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की।

इसकी सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की है।पूछताछ के दौरान मृतक के भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि ननकू शुक्रवार 18 अप्रैल की शाम छह बजे घर से निकला था और देर रात तक वो घर नहीं लौटा लेकिन सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के तीन युवकों से उसके भाई का विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी और तीनों युवकों ने घर पर पत्थरबाजी भी की थी।इस मामले में थाना में शिकायत भी की गई थी लेकिन फिर समझौता भी हो गया था। मृतक के भाई ने तीनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

इस मामले मे उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!