धनबाद में मीडिया कर्मियों पर किए गए हमले का विरोध, काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस के नेता आपस में ही भिड़ गए थे। आरोप है कि न्यूज कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर कांग्रेसी नेताओं ने हमला बोल दिया। इस हमले के विरोध में आज तमाम पत्रकार संगठनों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। पूरे मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई है।धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि कल की घटना काफी निंदनीय है।कल की घटना से पूरे पत्रकार समाज में गुस्सा है।इस सिलसिले में आरोपियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। प्रशासन के द्वारा उस दौरान ली गई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की जरूरत है। नामजद आरोपियों की यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की जरूरत है।
झरिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी बंटी जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।ऐसी घटना भविष्य में कभी ना घटे इसके जिम्मेदारी प्रशासन को लेना चाहिए।इसके साथ ही बंटी जायसवाल ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा जैसे नेताओं के कारण ही कांग्रेस पार्टी का हर जगह सफाया हो रहा है। कांग्रेस निहत्थे पत्रकारों पर हमला कर रही है।ऐसे नेता कांग्रेस को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं।कांग्रेस ने झारखण्ड में मिलकर सरकार बनाई है।अगर कांग्रेस की खुद की सरकार बनती तो यह फिर क्या करते यह सोचने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी को अविलंब पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो शनिवार को जिला समाहरणालय में सभी पत्रकार धरना देंगे।अगर फिर भी कार्रवाई नहीं होती तो 20 तारीख को भूख हड़ताल पर जाने को तैयार हैं।