दो बोलेरो की टक्कर के बाद अवैध कोयला लदी बोलेरो को लोगों ने फूंका,घंटों रखा सड़क जाम

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के तेतुलमारी में राजगंज-सिजुआ मार्ग के कुष्ठ अस्पताल के पास मंगलवार की देर रात दो बोलेरो के बीच हुई टक्कर के बाद जमकर बवाल मचा। एक बोलरो में अवैध कोयला लदा था, जबकि दूसरी में पैसेंजर थे। इस घटना में दो लोग जख्मी हुए।इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला लदी बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने राजगंज सिजुआ पथ को भी जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने।

ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध कोयला लदे वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं। गलत तरीके से सड़क पर सरपट दौड़ते हैं। इससे आए दिन हादसे होते हैं। दिन हो या रात, इनकी रफ्तार कम नहीं होती। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए ईस्ट बसुरिया, राजगंज, रामकनाली और कतरास थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।

प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया ग्रामीणों ने सड़क से अवैध कोयला लदे वाहनों को पूरी तरह बंद करने की लिखित मांग रखी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। फिर जेसीबी से बोलेरो को हटाया और सड़क पर बिखरे कोयले को किनारे कर यातायात सामान्य कराया गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने अवैध कोयला लदे बोलरो में आग लगा दी।दमकल को आग बुझाने से रोक दिया इधर, सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बोलेरो की आग बुझाने नहीं दी। वहीं, सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने दमकल को आग बुझाने की इजाजत दी। आग बुझने के बाद जेसीबी पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उसे लौटा दिया। पुलिस को अपशब्द कहे।

इधर, कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने कहा कि सड़क मार्ग से अवैध कोयला लदा कोई वाहन नहीं चलेगा। अवैध कोयला डिपुओं पर भी कार्रवाई होगी। तेज रफ्तार वाहनों पर अब पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

error: Content is protected !!